गठबंधन प्रत्याशी दानिश की जनसभा में हंगामा

कांग्रेस-आप और सपा कार्यकर्ताओं में जब कर खीच-तान

अमरोहा(उत्तर प्रदेश): सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली की जनसभा में एक बार फिर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और सपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर खींचतान और धक्कामुक्की हुई। देखते ही देखते जमकर एक दूसरे को गाली-गलौज और खींचतान की गई। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। जमकर हंगामा हुआ। जनसभा में मौजूद लोगों ने हंगामे का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी मंच पर मौजूद थे।

किसी तरह बिगड़ते हालात को संभाला गया। खींचतान और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार की रात नगर पालिका टाउन हॉल में गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जनसभा को संबोधित करने आए थे।

इस दौरान सांसद संजय सिंह, गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली, सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। बड़ी संख्या में लोग जनसभा में शामिल होने आए थे। इस दौरान कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत भी मंच पर थे। लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया।

अमरोहा के रहने वाले साजिद खान ने कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर पुनीत के साथ की जा रही बदसलूकी पर नाराजगी जताई। तभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से उनकी झड़प हो गई। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी उनमें शामिल हो गए।

हैरत की बात यह है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली मंच पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने मारपीट पर उतारू लोगों को समझने का प्रयास नहीं किया। जनसभा के दौरान करीब आधे घंटे तक हंगामा की स्थिति बनी रही। हालांकि जनसभा में मौजूद कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ।

स्थिति यह है कि गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली के अधिकांश कार्यक्रमों में हंगामा हो जाता है। इससे पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय पर परिचय सम्मेलन में कार्यकर्ता भिड़ गए थे और जमकर हंगामा हुआ था। जबकि अलविदा जुमे के दिन दानिश अली नौगांवा सादात गए थे, यहां भी समाजवादी पार्टी और अन्य मुस्लिम समाज के लोगों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर जमकर हंगामा किया था।

सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि अनुमति लेकर आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मारपीट होने की जानकारी नहीं है। अगर कोई तहरीर देता है तो रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button