शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन योगी आदित्­यनाथ ने जनसभाओं को संबोधित किया

अखिलेश और राहुल पर योगी का निशाना!

कुशीनगर/महाराजगंज/देवरिया. उत्­तर प्रदेश के मुख्­यमंत्री योगी आदित्­यनाथ ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के समूह इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संकट में कांग्रेस और सपा के लोग गायब हो गये और उप्र का एक लड़का इटली तो दूसरा इंग्­लैंड भाग गया था.

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कुशीनगर में भाजपा उम्मीदवार विजय दुबे, महराजगंज में केंद्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी पंकज चौधरी तथा देवरिया लोकसभा क्षेत्र में शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कुशीनगर में भाजपा उम्मीदवार विजय दुबे, महराजगंज में केंद्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी पंकज चौधरी तथा देवरिया लोकसभा क्षेत्र में शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में आयोजित अलग-अलग चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। योगी ने कहा कि जब कोरोना कालखंड में देश परेशान था तब कांग्रेस और सपा के लोग जनता की मदद करने की बजाय गायब हो गये थे। उप्र के दो लड़कों में से एक इटली चला गया तो दूसरा इंग्लैंड भाग गया था।

कुशीनगर की सभा में भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मौजूदगी में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और हमारे लिए देश पहले है। देवरिया और महराजगंज की सभाओं में भी योगी ने कहा कि ”बीते 10 साल में देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है, हमारी सीमाएं सुरक्षित हुई हैं, आतंकवाद और नक्सलवाद नेस्तनाबूद हुआ है।

अब तो जोर से पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है। उसे पता है कि भारत को छेड़ना नहीं है, क्योंकि किसी ने छेड़ा तो भारत छोड़ेगा नहीं।” उन्होंने कहा कि ”मगर इंडी गठबंधन वाले कह रहे हैं कि पाकिस्तान को छेड़ो मत, ऐसे लोगों को भारत पर बोझ बनने की जगह पाकिस्तान जाकर भीख मांगना चाहिए।”

योगी ने मोदी के विकास कार्यों का सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए कहा कि कोरोना कालखंड न आया होता तो कुशीनगर, थाईलैंड और सिंगापुर की तरह चमकता दिखता। महराजगंज की सभा में भी योगी ने अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि ”500 साल का इंतजार मोदी जी ने खत्म करा दिया और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो चुका है।”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ”मगर कांग्रेस और सपा के लोग कहते हैं कि राम का मंदिर बेकार बना है, राम हुए ही नहीं। इसीलिए कहता हूं कि ये चुनाव राम भक्त और रामद्रोहियों के बीच आ गया है।” योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, ”उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं और आतंकवादियों पर से मुकदमे हटा दिए।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button