ढाका प्लेन क्रैश में भारत की मदद पर फैन हुए यूनुस. कहा शुक्रिया
भारतीय डॉक्टरों और नर्स ने दिल से विमान हादसे के पीड़ितों की सेवा की

ढाका (बांग्लादेश) : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने भारत के डॉक्टरों और नर्सों का शुक्रिया अदा किया है। ढाका में बीते हफ्ते हुए विमान हादसे के पीड़ितों के इलाज के लिए यूनुस ने उनका धन्यवाद किया है। भारत के साथ-साथ चीन और सिंगापुर के मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए यूनुस ने कहा कि उन्होंने बहुत दिल से घायलों की सेवा की है। ढाका में बीते हफ्ते सोमवार को एक विमान कॉलेज की इमारत से जा टकराया था। इस हादसे में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।
मोहम्मद यूनुस ने रविवार को भारत, सिंगापुर और चीन के डॉक्टरों और नर्सों के प्रतिनिधिमंडल से ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट में डॉक्टरों के साथ तस्वीर पोस्ट की है। ये डॉक्टर माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में प्लेन क्रैश हादसे के बाद घायलों के इलाज के लिए ढाका में मौजूद हैं।
हम सबका आभार जताते हैं: यूनुस
मोहम्मद यूनुस ने अपने बयान में कहा, ‘ये मेडिकल टीमें ना केवल अपने कौशल बल्कि दिल और संवेदना के साथ आई हैं। इनकी उपस्थिति त्रासदी के समय में हमारी साझा मानवता और वैश्विक साझेदारी के मूल्य को दिखाती है।’ यूनुस ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी साझेदारियां जन स्वास्थ्य और आपातकालीन तैयारियों में स्थायी सहयोग की नींव रख सकती हैं।
मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्रीय संकट के दौरान अंतरराष्ट्रीय टीमों की प्रतिक्रिया और समर्पण की प्रशंसा करते हुए चिकित्सा पेशेवरों को उनके मिशन को पूरा करने में सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने डॉक्टरों से बांग्लादेश के साथ दीर्घकालिक संबंध बनाने का भी आग्रह किया। इसमें चिकित्सा शिक्षा आदान-प्रदान और स्वास्थ्य क्षेत्र में आभासी सहयोग शामिल है।
पीएम मोदी ने जताई संवेदना
ढाका में यह दुर्घटना सोमवार को हुई थी, जब चीन निर्मित F-7 BGI प्रशिक्षण लड़ाकू विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही तकनीकी खराबी के कारण एक स्कूल की इमारत से टकरा गया। इस हादसे में 26 बच्चों सहित 32 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद सिंगापुर, चीन और भारत डॉक्टरों का डेलीगेशन ढाका में पहुंचा है।
प्लेन क्रैश में 31 लोग मारे गए
राजधानी ढाका में 21 जुलाई को वायुसेना का एक ट्रेनी विमान माइलस्टोन स्कूल पर क्रैश हो गया था। हादसे में 31 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 28 छात्र, 2 स्कूल स्टाफ और पायलट शामिल हैं। इसके अलावा 165 घायल हुए। इनमें से 78 की हालत गंभीर है। क्रैश हुआ फाइटर जेट चीन में बना F-7BGI था।