आगरा में ऑन डिमांड तमंचे बनाने वाले तीन गिरफ्तार
गैंग के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आगरा: पथौली स्थित रिद्दी एंक्लेव के पास खंडहर मकान में ये गैंग तमंचे बना रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ठिकाने पर छापा मारते हुए इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मध्य प्रदेश के सिकली जाति के हैं। वह अलग-अलग जिलों में जाकर अपराधियों से संपर्क करते थे। लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में तमंचे खपाने की तैयारी थी।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि बिचपुरी मार्ग पर चौकी पथौली क्षेत्र में खंडहर मकान में कुछ लोग तमंचे तैयार कर रहे हैं। शाहगंज पुलिस ने दबिश देकर 3 आरोपियों को पकड़ा। इनमें मध्य प्रदेश के बड़वानी स्थित थाना पलसूद स्थित उंडी खोदरी निवासी महेंद्र, आजाद सिंह और प्रेम सिंह हैं। उनके पास से नौ तमंचे, तीन कारतूस, ड्रिल मशीन, कोयले की भट्ठी, लोहे का गर्डर, औजार, पाइप, लकड़ी का टुकड़ा आदि सामान बरामद किया गया।
डेढ़ घंटे में तैयार कर देते हैं तमंचा
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सिकली जाति से हैं। एक जिले से दूसरे जिले में घूमते हुए पहुंच जाते हैं। बाहरी इलाके में ठिकाना बनाते हैं। पुराने लोहे के पाइप, औजार अपने पास रखते हैं। भट्ठी तैयार करने के बाद तमंचे तैयार करते हैं। एक तमंचा 1.5 घंटे में तैयार कर लेते हैं। 1500 रुपये तक खर्च आता है।
इसे 3 से 4 हजार रुपये में बेच देते हैं। लोग जिस तरह का तमंचा मांगते हैं, वैसा उपलब्ध करा देते हैं। 15 दिन बाद स्थान बदल देते हैं। 8-10 साल से यह काम करते आ रहे हैं। अब तक 200 तमंचों की बिक्री कर चुके हैं।