होली जुलूस पर अल्पसंख्यक की नारेेबाजी और हमला कर चार लोग चोटिल

एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात

गोरखपुर: गोरखपुर के पिपराइच इलाके के गढ़वा गांव में होली के दिन ही मंगलवार को बवाल हो गया। होली जुलूस के सामने ही आकर एक अल्पसंख्यक युवक ने नारेबाजी की और फिर रॉड से हमला कर चार लोगों को चोटिल कर दिया। विरोध में जुलूस में शामिल लोगों ने भी हंगामा शुरू कर दिया और धरने पर बैठ गए।

सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर आ गई। इसी बीच कस्बा के धार्मिंक स्थल पर रंग फेंके जाने की सूचना से हड़कंप मच गया और पुलिस के जाने पर कुछ लोग ईंट फेंक दिए, जिसके बाद भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी। बाद में एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। पुलिस ने गढ़वा निवासी युवकों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ मनबढ़ों युवकों ने विवाद की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझा कर मामले को शांत करा दिया। भीड़ को पुलिस ने मौके से हटाकर शांति व्यवस्था कायम कर दी है। एहतियातन पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई थी। जुलूस में विवाद करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, गढ़वा निवासी साेनू, राजन और प्रेम को चोट आई है। युवकों ने दी तहरीर में लिखा है कि मंगलवार को होली का जुलूस निकाल रहे थे। प्रत्येक होली के अवसर पर सभी नगरवासी उत्साह के साथ जुलूस में शामिल होते हैं। मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब खलिहान से जुलूस निकलकर निर्धारित रास्ते से जा रहा था।

आरोप है कि रास्ते में रेहान अपने पिता व अन्य साथी के साथ जुलूस के सामने आकर धार्मिंक नारा लगाने लगा और फिर रॉड से हमला कर दिया, जिसमें तीनों युवकों को चोट आई। घटना से नाराज लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए वहीं पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आरोपी रेहान को हिरासत में लेकर मामले को शांत करा दिया। फिर जुलूस आगे बढ़ा।

इसी बीच किसी ने पिपराइच कस्बा में धार्मिंक स्थल पर रंग फेंकने की बात करके माहौल बिगाड़ दिया। भीड़ उस ओर पहुंची। पुलिस समझा रही थी कि इसी बीच भीड़ में से किसी ने पुलिस की ओर दो-तीन ईंट फेंक दिए और मामला बिगड़ गया। फिर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। माहौल को शांत करने के बाद पुलिस ने फोर्स तैनात कर दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button