यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, थानेदार घायल

सुलतानपुर: पुलिस गश्त के दौरान दो युवक बिरसिंहपुर से मोतिगरपुर की तरफ आते दिखाई पड़े। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोसाईगंज थाने के महमूदपुर के मान सिंह ऊर्फ मानू के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। वहीं दूसरा बदमाश अमेठी के पीपरपुर थानांतर्गत इस्माइलपुर बड़ा निवासी अखण्डप्रताप भी पकड़ में आ गया।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के अहदा गांव के पास बुधवार रात को पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि अहदा-बिरसिंहपुर मार्ग पर स्थित कालीगंज बाजार के पास कुछ बदमाश आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां पर घेराबंदी की। रात्रि करीब 10:30 के बाद पुलिस ने बाइक से आते हुए दो संदिग्धों को रोका तो उन्होेंने पुलिस पर असलहे से फायर कर दिया।
इसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। बदमाशों की तरफ से फायरिंग में एक गोली मोतिगरपुर थाना प्रभारी ज्ञान चंद्र शुक्ल के दाहिने हाथ में लगकर निकल गई। वह बाल-बाल बच गए। इसी बीच दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। आगे उसे जयसिंहपुर पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया।
घायल बदमाश की पहचान गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के महमदपुर निवासी मान सिंह के रूप में हुई है। उसपर 15 हजार का इनाम पुलिस ने रखा हुआ था। उसे मोतिगरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरा आरोपी अमेठी जिले पीपरपुर थाने के इस्माइलपुर निवासी अखंड प्रताप है। पुलिस के मुताबिक मान सिंह व उसका साथी अखंड प्रताप 28 फरवरी को जयसिंहपुर कोतवाली के राघवपुर शुक्ल गांव के पास स्थित पेट्रोल पंंप में हुए लूटकांड में शामिल थे। सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि मोतिगरपुर एसओ को मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।