रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के चलते सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद

केदरानाथ का पैदल मार्ग खराब, मुनकटिया राजमार्ग बाधित

देहरादून: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रविवार सुबह भूस्खलन के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई, जबकि बदरीनाथ मंदिर की तलहटी में अलकनंदा नदी में जलप्रवाह अचानक बढ़ने के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं को तट से दूर रहने को कहा है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात हुई बारिश के बाद रविवार सुबह मुनकटिया के पास भूस्खलन होने से मलबा से सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर आ गया, जिससे मोटर मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में ही रोकने, संबंधित एजेंसियों के स्तर पर मार्ग खोले जाने की कार्रवाई शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन वाली जगह पर जेसीबी मलबे को साफ करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि अभी मार्ग को पैदल चलने लायक बनाया गया है, जिससे यात्रियों का पैदल आवागमन शुरू हो गया है। हालांकि, केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए पैदल श्रद्धालुओं को छह किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ रहा है।

गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग मुश्किल
लगातार बारिश के कारण गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा करें तथा इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। चमोली जिले में बदरीनाथ मंदिर की तलहटी पर अलकनंदा का जलप्रवाह अचानक बढ़ जाने से पुलिस-प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों को ब्रह्म कपाल और नारद कुंड इलाके में सतर्क रहने और नदी के तट से दूर रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि लिंचोली के पास पैदल मार्ग में आए मलबा पत्थर को हटाने का कार्य सम्बन्धित कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के स्तर से किया जा रहा है. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. यात्री मुनकटिया स्लाइडिंग जोन वाले क्षेत्र में 6 किमी की अतिरिक्त पैदल दूरी तय कर करीब 24 किमी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

पैदल चलकर केदारनाथ धाम पहुंचे नवनियुक्त डीएम जैन: कार्यभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ यात्रा का मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने जहां केदारनाथ हाईवे का जायजा लिया, वहीं सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक पैदल चलकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. धाम पहुंचकर डीएम ने बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया और तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button