लोकसभा चुनाव 24ः शामली में जयंत का रोड शो: भाजपा के समर्थन में मांगे वोट

मेरठ/शामली: रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह आज शामली जनपद के लांक पुलिस चौकी से लेकर मुजफ्फरनगर के फुगाना, खरड़, भारौखुर्द, मुंडभर, काकड़ा तक रोड शो करने पहुंचे हैं। लांक चौकी पर सभा को भी संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव आप पर छोड़कर जा रहा हूं। कैराना में कमल खिलाना है।
रालोद के जिलाध्यक्ष चौधरी वाजिद अली के क्षेत्रीय महासचिव डॉ. विक्रांत जावला ने बताया कि शो की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी। दोपहर तीन बजे से शो शुरू किया गया। रोड शो के दौरान पुलिस भी तैनात रही।
रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह ने शामली में लांक पुलिस चौकी के पास से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में रोड शो शुरू किया। रोड शो में किसानों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।
रोड शो के दौरान जयंत ने कहा कि किसानों को सम्मान देने वाली सरकार का हाथ हमें और भी मजबूत करना है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर भाजपा ने किसानों का सम्मान किया है। रोड शो के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही।