माफिया अतीक के गनर ने किया बड़ा खुलासा, पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

प्रयागराज: माफिया अतीक के गनर रह चुके एहतेशाम करीम पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर कई पुलिसकर्मियों को कटघरे में खड़ा किया है। उसके बयान के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।
एहतेशाम करीम ने बताया कि हत्याकांड के समय अतीक अहमद ने खुद को बीमार बताया था। कुछ डॉक्टर भी बुलाए थे। मगर यह पूरी तरह से सही नहीं था। उसने यह भी कहा कि माफिया अतीक के साथ मिलकर उस वक्त कई पुलिसकर्मियों ने अवैध काम किया था।
एहतेशाम ने पुलिस को कटघरे में खड़ा किया
अतीक अहमद की दबंगई का समर्थन करते हुए उसके लिए जमीन पर कब्जे से लेकर दूसरे अपराध में भी पुलिसकर्मी अपनी-अपनी भूमिका निभाते थे। एहतेशाम ने ऐसे ही कई पुलिसकर्मियों का नाम बताया है। पुलिस अधिकारियों ने उसके बयान के आधार पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। सभी के खिलाफ साक्ष्य भी संकलित किए जा रहे हैं।
मोहम्मद मुस्लिम ने दर्ज कराई थी एफआईआर
बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक की हत्या के बाद उसके बेटों के साथ ही एहतेशाम के खिलाफ भी खुल्दाबाद थाने में रंगदारी मांगे जाने और धमकाने के मामले में एफ आई आर दर्ज कराई थी। इस मामले में एहतेशाम लंबे समय तक फरार था। वह अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के सिक्योरिटी गार्ड का भी काम करता था। उमेश पाल शूटआउट केस से पहले शाइस्ता परवीन जब अतीक के शूटर बल्ली पंडित के घर गई थी तो एहतेशाम भी साथ था। एहतेशाम की तस्वीर भी शाइस्ता के साथ सामने आई थी।
इलाहाबाद में था अतीक का दबदबा
माफिया अतीक अहमद का दबदबा इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में सबसे ज्यादा था। यहीं से वह पांच बार विधायक बना था और फूलपुर सीट से सांसद बना था। हालांकि, मायावती सरकार ने अतीक पर नकेल कसी थी और सांसद रहते हुए अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद भी अतीक पर प्रशासन का शिकंजा कसता गया और पुलिस हिरासत के दौरान ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने एहतेशाम करीम को बताया अतीक का गनर
बीते वर्ष माफिया अतीक के फाइनेंसर हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद मुस्लिम की तहरीर पर खुल्दाबाद पुलिस ने अली, उमर, एहतेशाम समेत कई के खिलाफ रंगदारी सहित कई धारा में मुकदमा लिखा था। उसने कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद शुक्रवार को उसे पीसीआर पर लेकर तमंचा बरामद किया गया था। पुलिस का कहना है कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के समय भी एहतेशाम करीम माफिया अतीक का गनर था।