लखनऊ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को कूल रखेगा AC हेलमेट
ट्रायल लेने वाले सिपाहियों ने हेलमेट की सराहना की

लखनऊ: तेज धूप में ड्यूटी करने वाले सभी ट्रैफिककर्मियों को जल्द ही एसी हेलमेट मुहैया करवाए जाएंगे। हजरतगंज के अटल चौक चौराहे पर सोमवार को एसी हेलमेट का डेमो हुआ। ट्रायल लेने वाले सिपाहियों ने हेलमेट की सराहना करते हुए गर्मी में काफी असरदार बताया। एसी हेलमेट से सिर और आंखों को राहत मिलने की बात कही गई। हालांकि, इसको लेकर अभी कई प्रकार की चर्चा चल रही है। सेहत को नुकसान के बिंदु पर भी आकलन किया जा रहा है।
ऐसे करता है काम
एडीसीपी ने बताया कि हेलमेट में लगा एसी बाहरी तापमान से 10-15 डिग्री टंप्रेचर कम करेगा।
हैदराबाद की जर्स कंपनी ने दो तरह के एसी हेलमेट बनाए हैं।
क्या सेहत को नुकसान?
एसी हेलमेट से चेहरा और सिर ठंडा रहेगा लेकिन, शरीर का बाकी हिस्सा लू और धूप झेलेगा। ऐसे में क्या पुलिसकर्मियों को इससे नुकसान हो सकता है? इस सवाल पर डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल का कहना है कि एसी हेलमेट का ट्रैफिक कर्मियों को डेमो दिया गया है। इसके क्या फायदे-नुकसान हैं, इसको लेकर एक्पसर्ट, चिकित्सकों से सलाह ली जाएगी। अप्रूव्ड होने पर ही आगे का डिसीजन लिया जाएगा।