इस राज्य में भाजपा के सामने बड़ा संकट

कर्नाटक : कुछ समय पहले भाजपा के हाथ से कर्नाटक फिसल गया, अब लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के सामने नया संकट पैदा हो गया है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद डी वी सदानंद गौड़ा ने बगावती तेवर दिखाए हैं. उनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा भी निर्दलीय लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. राज्य में मुश्किल बढ़ती देख भाजपा के खेवनहार माने जाने वाले बीएस येदियुरप्पा दिल्ली कूच कर गए हैं. उनकी टेंशन ज्यादा इसलिए भी है क्योंकि ईश्वरप्पा जहां से निर्दलीय लड़ने की बात कर रहे हैं वह येदियुरप्पा का गृह जनपद शिवमोगा है. कुछ घंटे पहले ही पीएम मोदी ने वहां रैली की थी.

वहां बगावत होने से राज्य में पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. यह सब ऐसे समय में हो रहा है जब 28 लोकसभा सीटों वाले राज्य में भाजपा कुछ घंटे में ही उम्मीदवारों की अगली लिस्ट जारी करने वाली है. भाजपा के कई बड़े नेता खुलकर नाराजगी जता रहे हैं और सहयोगी JDS के साथ गठबंधन से खुश नहीं हैं. पूर्व सीएम येदियुरप्पा अब कर्नाटक संकट को लेकर पार्टी नेतृत्व से दिल्ली में चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्य की बची हुई आठ लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट्स पर चर्चा होगी.
75 साल के ईश्वरप्पा चाहते थे कि उनके बेटे के. ई. कंटेश को हावेरी से टिकट दिया जाए लेकिन भाजपा ने मना कर दिया. इस सीट से पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई को उतारा गया है. पिछली भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम रहे ईश्वरप्पा ने येदि परिवार पर हमले शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक भाजपा एक परिवार के नियंत्रण में है और हम इसका विरोध कर रहे हैं. जो लोग हिंदुत्व की बातें कर रहे हैं उन्हें किनारे किया जा रहा है. चाहे वह सीटी रवि, प्रताप सिम्हा हों या बी. पाटिल यतनाल, सदानंद गौड़ा या कोई और. ये ऐसे नेता है जिन्होंने पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत की है.’

जेडीएसभी खुश नहीं
उधर, गठबंधन सहयोगी जेडीएस इस बात से नाखुश है कि सीट बंटवारे में देरी हो रही है. जेडीएस नेता यह भी कह रहे हैं कि भाजपा की लिस्ट बनाने से पहले उन्हें भरोसे में नहीं लिया गया. हालांकि एक दिन बाद जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने यूटर्न लिया और बोले कि इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों पार्टियों के बीच विश्वास की कमी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि भाजपा और जेडीएस के बीच संबंधों में मतभेद नहीं है.
गौड़ा कांग्रेस में जाएंगे?
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंड गौड़ा ने कहा है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के लोगों ने उनसे संपर्क किया है. वह आज कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. बेंगलुरु उत्तर से दोबारा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज 71 साल के पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button