नागरिकता संशोधन कानून: भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा लागू किया जा चुका है. इसके लिए सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इसके लिए पोर्टल भी तैयार है. इस पोर्टल पर नागरिकता पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. वहीं सीएए लागू होने के बाद भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने प्रतिक्रिया दी है.
नेहा सिंह राठौर ने कहा, ‘वो CAA की बात करेंगे, तुम इलेक्टोरल बॉण्ड पर अड़े रहना.’ हालांकि बीते लंबे वक्त से भोजपुरी सिंगर बीजेपी सरकार को उसकी नीतियों पर घेरती रही हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘देश को बधाई. सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि SBI को इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी कल तक देनी होगी. जो पहले विदेशी बैंकों से कालाधन लाने के दावे करते थे, वो आज अपने कालेधन का हिसाब SBI से बाहर नहीं आने दे रहे.’