कर्नाटक के कॉलेज में कांग्रेस पार्षद की बेटी की हत्या

चाकू से आरोपी ने कई बार किया वार, पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

बेंगलुरु(कर्नाटक): कर्नाटक के हुबली में बीवीबी कालेज परिसर के अंदर गुरुवार को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक फैयाज चाकू लेकर कॉलेज कैंपस के अंदर गया और नेहा पर पांच-छह वार किए। इस दौरान उसे भी चोटें आईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में नेहा को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतका नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है
पीटीआई, हुबली। कर्नाटक के हुबली में बीवीबी कालेज परिसर के अंदर गुरुवार को कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका नेहा एमसीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।

नेहा केएलई टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में MCA की पढ़ाई कर रही थीं. वो डिग्री कोर्स के पहले वर्ष में थीं. वहीं फैयाज BCA का छात्र है. इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि आरोपी कई दिनों से नेहा का पीछा कर रहा था. ऐसा बताया गया है कि नेहा ने उसका प्रेम प्रस्ताव खारिज कर दिया था जिसे लेकर वो गुस्से में था.

18 अप्रैल को फैयाज कॉलेज कैंपस में ही नेहा से मिला था. तभी उसने अचानक नेहा पर चाकू से हमला कर दिया. सीसीटीवी में उसे नेहा पर कई वार करते देखा जा सकता है. वीडियो में कुछ प्रत्यक्षदर्शी भी दिख रहे हैं. घटना के तुरंत बाद नेहा को स्कूल प्रशासन और अन्य छात्र केम्पेगौड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS) अस्पताल ले गए. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है. पूछताछ हो रही है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी फैयाज सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले एक टीचर का बेटा है. छह महीने पहले वो एक परीक्षा में फेल हो गया था. इसके बाद से उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया था.

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, फैयाज चाकू लेकर कॉलेज कैंपस के अंदर गया और नेहा पर पांच-छह वार किए। इस दौरान उसे भी चोटें आईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में नेहा को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपित फैयाज एमसीए ड्रापआउट है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
मृतका और आरोपित बीसीए पाठ्यक्रम के दौरान बैचमेट थे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पूछताछ के दौरान, उसने (फयाज ने) दावा किया कि वे दोनों रिलेशनशिप में थे और वह अचानक उससे दूर रहने लगी थी। पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button