कांग्रेस ने अपनी आठवीं सूची जारी की, गाजियाबाद से डॉली शर्मा को मौका
14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, 4 यूपी के प्रत्याशी

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार रात अपनी आठवीं सूची जारी की। पार्टी ने 14 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, जिसमें यूपी के चार प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा, सीतापुर से नकुल दुबे, महाराजगंज से वीरेन्द्र चौधरी और बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है।
पार्टी ने मध्य प्रदेश के गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के सामने राव यादवेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, विदिशा में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के खिलाफ प्रताप भानु शर्मा को मौका दिया है. हालांकि, अभी तक कांग्रेस ने यूपी की रायबरेली (Rae Bareilly) और अमेठी (Amethi)सीट पर उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा है. कांग्रेस अब तक 209 कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी है. जबकि बीजेपी ने अब तक 407 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
एक महिला उम्मीदवार को टिकट
पार्टी ने इससे पहले जारी सूची में यूपी से एक भी महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था, लेकिन आज गाजियाबाद से डॉली शर्मा को मौका दिया है। इस बात को लेकर कांग्रेस की आचोलना भी हो रही थी क्योंकि पार्टी का दावा था कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले के मुताबिक 50 फीसदी टिकट एससी, ओबीसी और महिलाओं को दिए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि पहले दिन अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवारों के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई। ऐसे में इन दोनों सीटों के उम्मीदवारों को लेकर निगाहें लगी हुई हैं।