इजरायल की मदद के लिए ‘जॉर्डन’ ने भेजे फाइटर जेट

ईरान और उसके पाले आतंकी संगठन बौखलाए

अम्मानः शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जब ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल से हमला किया तो उसका साथ देने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे पश्चिमी सहयोगी तुरंत पहुंचे, लेकिन इजरायल के लिए जो सबसे चैंकाने वाली मदद आई वो एक मुस्लिम देश की थी।
इजरायल के पड़ोसी जॉर्डन ने ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को खत्म करने के लिए अपने फाइटर जेट उतार दिए।

जॉर्डन ने ये उस समय किया जब इजरायल गाजा में बड़ा अभियान जारी किए हुए है, जिसके चलते मुस्लिम जगत में उसके खिलाफ गुस्से की लहर है। जॉर्डन खुद भी इजरायल के अभियान की तीखी आलोचना करने वालों में रहा है। इजरायल की मदद करने के बाद ईरान और उसके पाले आतंकी संगठन जॉर्डन को लेकर बौखलाए हुए हैं।

जॉर्डन के फाइटर जेट ने मार गिराए दर्जनों ईरानी ड्रोन
रॉयटर्स ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि जॉर्डन की वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने रविवार सुबह पड़ोसी इजरायल पर भेजे गए ईरान के दर्जनों ड्रोन को मार गिराया। ये ड्रोन जॉर्डन के हवाई क्षेत्र से इजरायल की तरफ बढ़ रहे थे।

जॉर्डन की कैबिनेट ने ईरानी ड्रोन को गिराए जाने की पुष्टि की है। जॉर्डन की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ष्अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने हवाई क्षेत्र में उड़ने वाली वस्तुओं को रोका गया। कुछ टुकड़े कई स्थानों पर गिरे, लेकिन कोई महत्वपूर्ण क्षति नहीं हुई और किसी नागरिक को चोट नहीं आई है।

बयान में कहा गया कि जॉर्डन के सशस्त्र बल, सुरक्षा सेवाओं और सक्षम अधिकारियों के समर्थन से नागरिकों, हवाई क्षेत्र और जमीन को खतरे में डालने वाली हर चीज का सभी उपलब्ध क्षमताओं के साथ मुकाबला करेंगे।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्डन के फाइटर जेट ने मध्य जॉर्डन के ऊपर उड़ रहे कई ड्रोनों को मार गिराया। यरूशलम की ओर जा रहे इन ड्रोन में अधिकांश को जॉर्डन की सीमा के भीतर जॉर्डन घाटी के इलाके में रोक दिया गया। अन्य को राज्य के पूर्वी हिस्से में सीरिया और इराक के साथ मिलती सीमा के करीब गिराया गया।

जॉर्डन के हमले से भड़के ईरान और उसके प्रॉक्सी
इजरायल की मदद के लिए अपनी वायु सेना उतार देने पर ईरान और उसके प्रॉक्सी चरमपंथी संगठन आगबबूला हैं। रविवार को ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने रविवार को कहा था कि ईरान की सेना यहूदी शासन के खिलाफ हमले के दौरान जॉर्डन की गतिविधियों की निगरानी कर रही है। अगर जॉर्डन ने इसमें हस्तक्षेप किया होगा तो वह अगला निशाना होगा।

इराक में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह कताइब हिजबुल्लाह ने जॉर्डन के किंग के खिलाफ जहर उगला है। कताइब हिजबुल्लाह ने एक बयान जारी कर कहा, जायानिस्टों (इजरायल) को निशाना बनाने वाली मिसाइलों के खिलाफ मुकाबले में मदद करने के लिए जॉर्डन के शासकों को इतिहास के अंत तक शर्मिंदगी महसूस होती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button