आतंक हमले से दहला कश्मीर: शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या, पहलगाम में कपल पर फाइरिंग

जम्मू-कश्मीर: शनिवार को आतंकियों के डबल अटैक से दहल उठा. आतंकियों ने शोपियां में भाजपा से जुड़े पूर्व सरपंच को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दूसरी घटना पहलगाम में सामने आई है. जहां आतंकियों ने जयपुर से घूमने आए कपल पर फायरिंग की. दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद दोनों जगहों पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और शोपियां में दो अलग-अलग फायरिंग की घटना सामने आई है. शोपियां के हीरपोरा इलाके में आतंकियों ने बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच सरपंच एजाज अहमद पर फायरिंग की थी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां बताया जा रहा है कि उनकी मौत हो गई. वहीं अनंतनाग के पहलगाम इलाके में राजस्थान के एक कपल को गोली मारी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि शोपियां में आतंकियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. दक्षिण कश्मीर में एक घंटे के अंदर यह दूसरा आतंकी हमला था. शनिवार को शोपियां जिले के हरपोरा इलाके में आतंकवादियों ने पूर्व सरपंच एजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी.
आतंकियों ने पहलगाम में एक टूरिस्ट कैंप को निशाना बनाया था. यहां जयपुर के एक कपल फरहा और तबरेज को गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इन दो आतंकी हमलों पर टिप्पणी करते हुए पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया है और कहा है कि, ‘हम आज पहलगाम में हुए हमले की निंदा करते हैं, जिसमें दो पर्यटक घायल हो गए और इसके बाद शोपियां के हुरपोरा में एक सरपंच पर हमला हुआ – इन हमलों का समय चिंता का कारण है। यह देखते हुए कि दक्षिण में हो रहे चुनाव में बिना किसी कारण के देरी हुई। खास तौर से भारत सरकार की ओर से कश्मीर में किए गए सामान्य स्थिति के दावों के बीच ये हमले चिंता बढ़ाने वाले हैं।’