बिहार में भाजपा के 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
अश्विनी चौबे, छेदी पासवान और अजय निषाद का कटा टिकट

नई दिल्ली: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार देर शाम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में अपने कोटे की 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने 17 में से 13 सीटों पर फिर से पुराने चेहरों पर दांव लगाया है, जबकि तीन सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को नई सीट नवादा से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा की इस लिस्ट में एक भी महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. मौजूदा सांसदों में इकलौती महिला सांसद शिवहर से रमा देवी हैं, लेकिन एनडीए की सीट बंटवारे में शिवहर सीट जदयू के पास जाने से रमा देवी का टिकट कट गया है.
बीजेपी के कद्दावर नेता राधा मोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी, नित्यानंद राय, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, आरके सिंह सभी की अपने-अपने क्षेत्र से उम्मीदवारी बरकरार है. वहीं नवादा से विवेक ठाकुर को टिकट देकर नवादा भी अंतत: बीजेपी के खाते में चली गई है. बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को मौका दिया गया है.
बीजेपी ने बिहार में अपने सभी उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिये
17 उम्मीदवारों की सूची में बक्सर को छोड़कर बीजेपी ने सभी जगह पुराने चेहरे ही रखे हैं. नए चेहरे में नवादा से विवेक ठाकुर को टिकट दिया गया है. इस सूची के साथ ही बिहार में बीजेपी के कोटे के सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो चुकी है. इससे पहले रविवार की सुबह जेडीयू ने भी अपने 16 उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी.
बीजेपी के 17 उम्मीदवारों की सूची
पूर्वी चंपारण -श्री राधा मोहन सिंह
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
अररिया – प्रदीप कुमार सिंह
पश्चिम चंपारण – डॉ. संजय जयसवाल
दरभंगा – गोपाल जी ठाकुर
मुजफ्फरपुर – राज भूषण निषाद
महाराजगंज – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
सारण – राजीव प्रताप रूडी
उजियारपुर – नित्यानंद राय
बेगूसराय – गिरिराज सिंह
पटना साहिब – रवि शंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र – राम कृपाल यादव
आरा – आर. के. सिंह
बक्सर – मिथिलेश तिवारी
सासाराम (अजा) – शिवेश राम
औरंगाबाद – सुशील कुमार सिंह
नवादा – विवेक कुमार ठाकुर
भाजपा ने इन सीटों पर बदले कैंडीडेट
तीन सीटें ऐसी हैं जिन पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं. इनमें बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद की जगह राजभूषण निषाद और सासाराम से छेदी पासवान की जगह शिवेश राम को टिकट मिला है.