लोकसभा चुनाव 24ः कंगना रनौत ने चुनाव प्रचार का बिगुल फूंका

कहा- 'विकास मेरी प्राथमिकता, सेवा में नहीं छोड़ूंगी कोई कसर'

मंडी: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की स्टार कैंडिडेट कंगना रनौत ने प्रचार का बिगुल फूंक दिया है. कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा क्षेत्र में अपना पहला रोड शो किया. कंगना एक खुली जीप में सवार होकर मंडी के बलद्वाड़ा पहुंची. जहां जगह-जगह पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की भीड़ कंगना को देखने के लिए उमड़ पड़ी. इस भीड़ को देखकर कंगना भी गदगद हो गई. कंगना ने जीप से ही वहां मौजूद लोगों को मंडयाली बोली में संबोधित किया.

“आज पूरा देश देख रहा है कि मेरे प्रदेश की जनता मुझे कितना प्यार करती है. कैसे मेरे प्रदेश की जनता ने अपनी बेटी का स्वागत किया है. मेरे दादाजी यहां विधायक थे और उन्होंने अपना जीवन यहां के लोगों की सेवा में लगा दिया. मैं जीतकर आई तो आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ूंगी. मंडी के लोग मेरा परिवार हैं. यहां कोई मेरा चाचा, ताऊ है तो कोई मेरे भाई-बहन हैं. आप ये मत सोचना कि कंगना कोई स्टार या हिरोइन है. ये सोचना कि कंगना आपकी बेटी है.
रोड शो के दौरान कंगना रनौत के साथ मंडी जिले के सरकाघाट से विधायक दलीप ठाकुर, स्थानीय बीजेपी नेता और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. कंगना रनौत ने अपने रोड शो के दौरान जय श्री राम के नारे लगाए और जनता से वोट मांगकर केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. कंगना ने कहा कि विकास उनका और बीजेपी का प्राथमिक मुद्दा है. विरोधियों को लेकर कंगना ने कहा कि मंडी की जनता विरोधियों को जवाब दे देगी.

“लोगों को गर्व है कि मंडी की बेटी चुनाव लड़ रही है. लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और मंडी की राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव मे मंडी का प्रतिनिधित्व करेंगी. मेरे साथ-साथ पार्टी के लिए भी सबसे अहम मुद्दा विकास है. इसके अलावा पार्टी की लीडरशिप, पीएम मोदी जिस तरह से गाइड करेंगे हम उस डायरेक्शन में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. विरोधियों को मेरी मंडी की जनता दिखा देगी कि हम लोगों के दिल में क्या है”-

दरअसल मंडी जिले का भांबला गांव कंगना का पैतृक गांव हैं. कंगना का रोड शो सरकाघाट के बनोहा, बलद्वाड़ा और भांबला पहुंचा. जहां कंगना का जोरदार स्वागत हुआ. टिकट मिलने के बाद कंगना होली मनाने के लिए भी अपने पैतृक गांव भांबला पहुंची थी. टिकट मिलने के बाद कंगना ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और शुक्रवार से कंगना ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि कंगना को बीजेपी का टिकट मिलते ही मंडी लोकसभा सीट देशभर में चर्चा का विषय बन गई है. बीजेपी ने हिमाचल की सभी चार सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं जबकि कांग्रेस ने अब तक कैंडिडेट फाइनल नहीं किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button