यूपी लोकसभा 24 के दूसरे दौर की 10 सीटों पर नामांकन शुरू

1 सप्ताह तक भरे जा सकेंगे पर्चे, 26 अप्रैल को चुनाव

लखनऊ: वेस्ट यूपी में दूसरे फेज की 10 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए सभी सीटों पर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सभी जगह कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। पूरे इलाके में बेरिकेडिंग कराई गई हैं। सीसीटीवी की निगरानी में पूरी प्रक्रिया कराई जाएगी। इन दस सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी।

26 अप्रैल को दूसरे फेज की सीटों पर चुनाव होगा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वेस्ट यूपी की 8 सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद,रामपुर और पीलीभीत के लिए बुधवार नामांकन भरने का आखिरी दिन था। अब गुरुवार से दूसरे चरण की दस सीटों मेरठ, अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा के लिए नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन का काम चार अप्रैल तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी। नाम वापसी आठ अप्रैल को होगी। 26 अप्रैल को इन सीटों पर वोटिंग होगी।

24 अप्रैल की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। सभी सीटों पर रिटर्निंग अफसर (डीएम) के साथ चुनाव आयोग ने सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए हैं। रिटर्निंग अफसर के मुताबिक प्रत्याशी सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन कर सकेंगे। प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार अन्य समर्थकों को ही कक्ष में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी।

आयोग की तरफ से प्रत्याशियों की सुविधा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था रहेगी। नामांकन के लिए सुविधा पोर्टल पर सभी रिकॉर्ड अपलोड किए जाएंगे। ऑनलाइन नामांकन के लिए इलेक्टोरल सर्टिफिकेशन का विकल्प उपलब्ध रहेगा। नामांकन प्रक्रिया निगरानी के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कलेक्ट्रेट के मेन गेट के सौ मीटर दायरे में बैरिकेडिंग की गई है।

जमानत राशि होगी 25 हजार
आयोग ने लोकसभा सदस्य पद के नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों की जमानत राशि 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 12,500 रुपये तय की है। प्रत्याशी की उम्र कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए। संसद की तरफ से निर्धारित विधि के अनुरूप होना चाहिए। प्रत्याशियों को निर्वाचन खर्च के लिए नामांकन के पहले बैंक में अलग अकाउंट खोलना होगा। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने अपने जिले के निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इस कंट्रोल में आम लोग चुनाव संबंधी जानकारी दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button