दक्षिण भारत में पीएम मोदी करेंगे 35 करेंगे जनसभायें

400 सीट के लिए ताबड़तोड़ रैलियों की तैयारी

हैदराबादः चुनावी दौरों में पीएम नरेंद्र मोदी का मुकाबले में कोई और नेता नजर नहीं आ रहा है। पिछले चार महीनों में वह मणिपुर और गोवा के अलावा देश के सभी राज्यों को नाप चुके हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नरेंद्र मोदी हर राज्य में करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन कर चुके हैं। ताबड़तोड़ दौरों के बाद भी उनका चुनावी अभियान थमा नहीं है।
जानिए कहां किनती रैली करेंगे पीएम मोदी

दक्षिण भारत में क्षेत्रीय दलों का किला भेदने के लिए बीजेपी ने ताकत झोंक दी है। कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में गठबंधन के नए साथी भी जोड़े हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ में बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। दक्षिण भारत के प्रति बीजेपी के प्लान का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी 3 बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं।

इस राज्य में वह अभी छह बार और जाएंगे। अगर समय मिला तो कर्नाटक में उनकी 10 रैलियां भी हो सकती हैं। पिछले 6 महीने में पांच बार तमिलनाडु में रैली और रोड शो कर चुके हैं। अभी चार सभा करने की प्लानिंग है। 25 मार्च को उनकी रैली कोयंबटूर में है। आंध्रप्रदेश में तीन कार्यक्रम कर चुके हैं और अभी 3 और सभा में शामिल होंगे। पिछले दो महीने में तेलंगाना में चार सभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित कर चुके हैं। तेलंगाना बीजेपी अभी 3 और जनसभा की तैयारी कर रही है।

चुनाव के सात चरणों तक वह करीब 90 जनसभा कर सकते हैं। इस बार उन्होंने दक्षिण भारत की 129 लोकसभा सीटों में 62-65 सीटें जीतने का लक्ष्य को साधना शुरु किया है। पीएम मोदी पिछले ढ़ाई महीने में 27 दिन साउथ इंडिया में घूमते रहे। अब वह करीब दक्षिण भारत के राज्यों में 30-35 चुनावी सभा और रोड शो करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी दक्षिण के पांच राज्यों में प्रचार करेंगे।

पार्टी सदस्य कर्नाटक और तेलंगाना में कर रहे कड़ी मेहनत
पार्टी को 370 सीटों का लक्ष्य हासिल करने के लिए उत्तर भारत में जीतने के अलावा दक्षिण भारत में गठबंधन सहयोगियों के साथ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इस बार बीजेपी को कर्नाटक और तेलंगाना में बड़ी सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद राजनीतिक हालात बदल चुके हैं।

पार्टी पहले ही आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गठबंधन कर चुकी है। बीजेपी नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह को दक्षिण भारत के राज्यों में प्रचार के लिए भेजेगी। तमिलनाडु के बीजेपी प्रभारी पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने कहा कि पीएम मोदी पिछले छह महीनों में पांच बार तमिलनाडु आए।

तेलंगाना और आंध्र में भी 6 रैली करेंगे पीएम मोदी
आंध्र प्रदेश बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का फायदा पार्टी को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव में भी होगा। बीजेपी नेता विष्णु वर्धन रेड्डी ने कहा कि पीएम मोदी आंध्र प्रदेश में कम से कम तीन और सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह केरल में भी कार्यक्रम करेंगे। पार्टी प्रवक्ता एनवी सुभाष ने दावा किया कि तेलंगाना में पीएम मोदी की लहर है। बीजेपी चाहती है कि वह सभी लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। पिछले दो महीने में चार सभा संबोधित कर चुके हैं और तीन रैली होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button