अयोध्या: राम लला के दर्शन के बाद पीएम मोदी का मेगा रोड शो

पीएम से पहले राम मंदिर पहुंचे सीएम आदित्यनाथ

अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए धड़ाधड़ रोड शो, रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। शनिवार शाम को कानपुर में पीएम मोदी ने रोड शो किया।

इसके बाद रविवार शाम करीब 4 बजे इटावा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा। अब पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या में रोड शो करने पहुंचे। पीएम रहते हुए मोदी पांचवीं बार अयोध्या आए हैं।

22 जनवरी के बाद ये दूसरा मौका है जब पीएम अयोध्या आए हैं। पीएम मोदी भव्‍य राम मंदिर में रामलला का दर्शन करने के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया। ये रोड शो 2 किलोमीटर लंबा चला। हनुमानगढ़ी होते हुए लता मंगेश्‍कर चौक पर रोड शो खत्म हुआ। रोड शो के दौरान पीएम का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

पीएम से पहले राम मंदिर पहुंचे सीएम आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर पहुंचने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे. सीएम योगी ने राम लला के दर्शन और पूजन किए और पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया.

राम मंदिर में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मेगा रोड शो किया. पीएम मोदी का रोड शो राम मंदिर मेन गेट से राम पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक तक पहुंचा. रोड शो के दौरान 75 जगहों पर पीएम मोदी का स्वागत किया गया. रथ पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम योगी भी मौजूद थे. रोड शो के दौरान लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. जगह-जगह पर उनके ऊपर फूलों की बरसात की गई. इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी और जयश्री राम के नारे लगाए.

पीएम मोदी ने अयोध्या से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में फूलों और बैनर से सजे एक खुले वाहन (रथ) पर सवार होकर रोड शो शुरू किया और वाहन पर उनके साथ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और लल्‍लू सिंह मौजूद थे. पीएम मोदी राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य द्वार के पास सुग्रीव किला से रथ पर सवार हुए.

प्रधानमंत्री के अभिनंदन व स्वागत के लिए राम पथ के दोनों तरफ जनता काफी पहले से उनका इंतजार कर रही थी. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. भाजपा के एक नेता ने बताया कि सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक करीब दो किलोमीटर की दूरी के बीच पीएम मोदी के रोड शो के लिए 75 ब्लॉक बनाये गए हैं जहां हर वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button