जम्मू कश्मीर: न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित
श्रीनगर की तस्नीम टॉपर, पहले 10 स्थानों पर बेटियां

जम्मू: जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएसएसी) ने न्यायिक सेवा परीक्षा सिविल (जज जूनियर डिवीजन) का परिणाम वीरवार को जारी किया है। इसमें 69 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर न्यायिक सेवा परीक्षा बेटियों ने परचम फहराया है। श्रीनगर की तस्नीम काऊस ने टॉप किया है। जबकि सफल प्रतिभागियों की सूची में पहले दस स्थानों पर बेटियों का कब्जा है। तस्नीम ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में 628 अंक हासिल किए हैं। जबकि दूसरे स्थान मुफ्ती नाहिदा और तीसरे स्थान पर सनाह बादयाल रही हैं।
तस्नीम काऊस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एलएलएम अंतिम वर्ष की छात्रा है। श्रीनगर के उमैर कॉलोनी, मोहल्ला हमजा लाल बाजार की रहने वाली तस्नीम जुनैद अहमद काऊस व अस्मत काऊस की बेटी हैं। तस्नीम ने वर्ष 2014 में मैट्रिक की परीक्षा जम्मू-कश्मीर बोर्ड से 96.2 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी।
वर्ष 2016 में 12वीं की परीक्षा में 95 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। 2017 में एएमयू में बीएएलएलबी में दाखिला लिया था। दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में भी तस्नीम ने टॉप किया था। 2023 में जम्मू-कश्मीर विधि न्याय एवं संसदीय कार्य विभाग ने जेकेपीएससी को 69 पद रेफर किए थे। इसके बाद जेकेपीएसी ने 27 अगस्त 2023 को पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
सूची में शामिल 69 का अब होगा मेडिकल
दस अक्तूबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। इसमें 3266 उम्मीदवार बैठे थे। इसमें 1162 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए। आठ से 20 नवंबर तक मुख्य परीक्षा हुई। 208 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए सफल हुए। साक्षात्कार तीन 19 मार्च से तीन अप्रैल 2024 को हुआ। इसमें सफल हुए 69 उम्मीदवारों का चयन अब चिकित्सकीय परीक्षण के लिए हुआ है।
पहले स्थान पर तस्नीम काऊस, दूसरे स्थान पर मुफ़्ती नाहिदा, तीसरे स्थान पर सनाह बादयाल जबकि चौथे स्थान पर शाविका गुप्ता, पांचवे स्थान पर शिवली शर्मा फिर राबिया स्नोबर गुलज़ार, सोनाली शर्मा, नाज़िया हसन, ईशा जेराथ, कंगना गुप्ता.