यूपी में बड़े पैमाने पर तहसीलदारों, होमगार्ड कमांडेंट और राज्यकर के अफसरों के तबादले

250 राज्य कर अधिकारी व 63 बाल विकास परियोजना अधिकारियों का तबादला

लखनऊ : सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए। अवकाश का दिन होने के बाद भी तबादले के लिए सभी निदेशालय खुले हुए थे। स्थानांतरण से संबंधित फाइलों के निस्तारण के लिए सचिवालय में वित्त, माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण विभाग और परिवहन व कुछ अन्य विभागों में अधिकारी व कर्मचारी नजर आए। अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले के आदेश देर शाम तक जारी किए जाते रहे।

गौरतलब है कि सरकार ने 15 जून तक सभी तबादले करने के आदेश दिए थे। जिसे देखते हुए रविवार को दिनभर निदेशालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की भागदौड़ नजर आई। राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल ने बताया है कि राज्य कर विभाग ने 250 राज्य कर अधिकारियों के तबादले किए गए। तबादला नीति के दायरे में आने वाले सभी कार्मिकों का स्थानांतरण किया गया है। एक साल से अधिक समय से सचल दल में तैनात सभी कार्मिकों को स्थानांतरित किया गया है।

आंतरित लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की निदेशक साधना श्रीवास्तव ने 15 सहायक लेखाधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया। कोषागार निदेशालय के निदेशक विजय कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश वित्त एवं लेखा समूह ख में कार्यरत 41 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया।

वित्त विभाग ने उप मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी, उप निदेशक सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा के पद पर पदोन्नत सजीवन को उप मुख्य लेखा परीक्षा अधिकारी, उप निदेशक वाराणसी मंडल के पद पर तैनाती दी है। वहीं उप निदेशक सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा वाराणसी मंडल बृजेश कुमार दीक्षित को उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लि. लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किए जाने आदेश जारी किया गया है।

63 बाल विकास परियोजना अधिकारियों का तबादला
बाल विकास सेवा व पुष्टाहार निदेशालय ने रविवार को 63 बाल विकास परियोजना अधिकारियों का तबादला कर दिया। निदेशक सरनीत कौर ब्रोका की ओर से आरी आदेश में एक सप्ताह के भीतर सभी को नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

चार आरएसओ, तीन क्रीड़ा अधिकारी बदले
शासन ने चार मंडलों में तैनात क्षेत्रीय खेल अधिकारियों (आरएसओ) का तबादला कर दिया है। इसमें लखनऊ मंडल में अतुल सिन्हा नए आरएसओ होंगे। पहले वह मेरठ मंडल में आरएसओ रहे।

लखनऊ में तैनात अनिमेष सक्सेना को अयोध्या मंडल भेजा गया है। बरेली मंडल का आरएसओ चंचल मिश्रा को बनाया गया है। बरेली में तैनात जितेंद्र यादव को मेरठ मंडल का आरएसओ बनाया गया है।

उधर, खेल विभाग ने तीन क्रीड़ा अधिकारियों का भी तबादला किया है। इसमें मेयो हाल प्रयागराज में तैनात संदीप गुप्ता को महोबा, राहुल चोपड़ा को फिरोजाबाद से सहारनपुर और सरिता रानी को बागपत से महराजगंज भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button