इसलिए अमेठी में स्मृति ईरानी को हराकर जीत रही कांग्रेस’, अशोक गहलोत ने बता दी बड़ी वजह!

अमेठी(लखनऊ): राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस अमेठी में भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी क्योंकि मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने यहां की जनता को धोखा दिया है. वह पिछले पांच वर्षों में कभी भी अमेठी नहीं आईं. बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अशोक गहलोत अमेठी में कैम्प कर रहे हैं और वह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं.
अमेठी में मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत ने कहा, ”यहां की जनता खुद कह रही है. यह माहौल बन चुका है. स्मृति ईरानी ने यहां की जनता को धोखा दिया है. पांच साल तक तो यहां वह आ नहीं पाईं और अब आई हैं. पहले भ्रमित करके जीत गई हैं.”
अमेठा का गांधी परिवार से अलग रिश्ता- अशोक गहलोत
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ”स्मृति ईरानी ने जो धोखेबाजी की थी, उसे जनता याद करती है. इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही है. भारी बहुमत से कांग्रेस जीतेगी. किशोरी लाल शर्मा बहुत कामयाब होंगे. यहां गांधी परिवार का अलग ही तरह का रिश्ता है.”
अशोक गहलोत ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि वह जनता को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर देश में कांग्रेस की भी सरकार रहती तो राम मंदिर का निर्माण होता क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था. अशोक गहलोत ने कहा कि साथ ही जोर देकर कहा कि राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है. बीजेपी वाले भ्रम फैला रहे हैं.