छांगुर बाबा पर अब ED ने कसा शिकंजा

PMLA के तहत गिरफ्तार, 5 दिन की मिली कस्टडी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMLA के तहत गिरफ्तार किया है. ED ने बाबा को जेल से ही मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद छांगुर बाबा को लखनऊ में ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. ED ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने 5 दिन की रिमांड मंजूर की है.

सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छांगुर बाबा को कोर्ट में लाया गया. छांगुर की पेशी के दौरान ईडी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी कोर्ट में मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक सुनवाई के बाद ईडी कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूर कर दी है. ED ने कोर्ट को बताया कि छांगुर से अवैध फंडिंग, नेटवर्क और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब लिए जाने हैं.

5 दिन की ED की हिरासत में छांगुर बाबा
छांगुर बाबा से पूछताछ के लिए लखनऊ की विशेष कोर्ट ने उसे 5 दिन की ED की हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ED छांगुर के 40 बैंक खातों में 106 करोड़ रुपए से ज्यादा के संदिग्ध लेन-देन और करोड़ों रुपएकी दो संपत्तियों की जांच कर रही है. ED ने इस मामले में कुल 15 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्यों को जब्त किया गया, जो अवैध वित्तीय लेनदेन और धर्मांतरण के बीच संबंधों को उजागर करते हैं.

कई अहम दस्तावेज बरामद
छांगुर बाबा के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ED ने धर्मांतरण के मामले में बलरामपुर में 12 जगह और मुंबई में 2 जगहों पर तलाशी ली थी. इस दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए थे. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छांगुर बाबा पर गैरकानूनी धर्मांतरण, विदेशी धन के उपयोग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संभावित खतरा पैदा करने वाली गतिविधियों से संबंधित षड्यंत्र रचने का आरोप है.

छांगुर बाबा से होंगे सवाल जवाब
पिछले दिनों इस मामले में ईडी की लखनऊ शाखा ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत बलरामपुर, लखनऊ और मुंबई स्थित छांगुर बाबा और उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे. छांगुर बाबा पर धर्मांतरण के अलावा, हवाला के जरिए पैसे का लेन-देन और पैसों के गलत इस्तेमाल का भी आरोप है. कोर्ट से 5 दिन की हिरासत मिलने के बाद एजेंसी छांगुर से मनी लॉन्ड्रिंग, धर्मांतरण गैंग, विदेशों से आई फंडिंग समेत अन्य मुद्दों पर सवाल-जवाब करेगी.

Related Articles

Back to top button