अलवर की प्राची सोनी 100 प्रतिशत अंकों के साथ बनीं स्टेट टॉपर

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं कक्षा के रिजल्ट में इस बार भी छात्राओं ने परिणामों में अव्वल प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगातार टॉप करने वाले छात्रों की खबर आती जा रही है। विज्ञान संकाय में अलवर की प्राची सोनी ने पूरे 500 अंक प्राप्त कर शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है। परिणाम जारी होने के बाद से प्रदेश के हर क्षेत्र से सर्वोच्च परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों की लगातार खबरें आ रही हैं। प्रदेश की छात्राओं ने विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों ही संकायों में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है। अलवर की प्राची सोनी 100 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर रहीं।

अलवर के समीप खैरथल में इकरोटिया निवासी प्राची सोनी ने 100 % अंक लाकर एक मिसाल पेश की है। खैरथल में एक्सिस एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा प्राची के पिता एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। छात्रा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उसकी सफलता के पीछे स्कूल टीचर और उसके मम्मी-पापा हैं।

इधर टोंक जिले के पीपलू की श्रेयांशी त्रिपाठी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। श्रेयांशी केवीएम पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, सीकर में अध्ययनरत थी। श्रेयांशी के अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए वहीं हिंदी और केमिस्ट्री विषय में 99 अंक प्राप्त किए हैं। श्रेयांशी के पिता अरविंद त्रिपाठी अध्यापक हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। श्रेयांशी सिविल सेवा में जाकर जनता की सेवा करनी चाहती हैं।

घोषित होने के बाद खैरथल जिले के बीबीरानी के पास इकरोटिया गांव की स्टूडेंट प्राची सोनी की अंक तालिका सबको चौंकाने वाली है। 12वीं साइंस में प्राची ने 100 परसेंट अंक लाकर कीर्तिमान रचा है। प्राची ने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। राजस्थान बोर्ड में 100 परसेंट अंक लेकर प्राची ने अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। अपनी इस सफलता के पीछे प्राची ने सबसे बड़ा रोल रेगुलर स्टडी का बताया है। नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में प्राची ने बताया कि स्कूल और घर पर वो नियमित पढ़ाई करती थीं। एक दिन कम समय मिला तो दूसरे दिन उसकी भरपाई के लिए थोड़ा ज्यादा पढ़ लेती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button