होली खेलते युवकों पर अराजकतत्वों ने किया पथराव

पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी; 34 नामजद...11 गिरफ्तार

आगरा: आगरा के ईदगाह कुतलूपुर में सोमवार को होली के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। होली खेलते लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला बोल दिया। घरों पर पथराव किया। पथराव में विश्वजीत पात्रा और मिथुन विश्वास घायल हो गए। बताया गया कि समुदाय विशेष के युवकों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया।

घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है। नेताजी नगर रकाबगंज के रहने वाले विश्वजीत पात्रा के अनुसार वह और मोहल्ले के लोग होली खेल रहे थे। इसी दौरान समुदाय विशेष का युवक चारों पुत्रों समेत अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने वहां हमला बोल दिया। उनसे मारपीट की।

इस दौरान पथराव किया गया। इससे होली खेलते लोगों में अफरातफरी मच गई। एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि 34 नामजद, 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button