चौधरी चरण सिंह का सपना और विचार था भ्रष्टाचार हटाओ -जयंत चौधरी

सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपना आदर्श मानते थे चौधरी चरण सिंह

मेरठ: लोकसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद पीएम की यह पहली रैली है। पीएम-सीएम के साथ मंच पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी रहे। इसके अलावा हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर, निषाद पार्टी के संजय निषाद भी मंच पर मौजूद रहे। 2014, 2019 के बाद ये तीसरा मौका है, जब पीएम वेस्ट यूपी से यूपी से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं।

अपने गढ़ कहे जाने जाट लैंट के मेरठ में हुई प्रधानमंत्री की रैली में रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि पीएम ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला लिया, क्योंकि वो जानते हैं कि चौधरी साहब स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने वाले थे। चौधरी चरण सिंह अपना आदर्श सरदार वल्लभ भाई पटेल को मानते थे। जयंत चौधरी ने कहा कि मेरठ में कुछ तो बात होगी, जो प्रधानमंत्री ने चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने के बाद अपने पहले पड़ाव के लिए मेरठ को चुना। 2014 में भी पीएम मोदी ने मेरठ से चुनावी रैली शुरू की थी।

रालोद वाले जानते हैं कि चौधरी साहब चंदा लेते थे और ओडिशा तक चुनाव लड़ते थे। आज भी हमें एनडीए को सफल बनाना है। आज लाभार्थी तक सीधे पैसा पहुंच रहा। पूर्व पीएम राजीव गांधी कहते थे कि ऊपर से योजना को निकला पैसा जनता तक नहीं पहुंचा, लेकिन आज जो पैसा सरकार से निकलता है, वो लाभार्थी तक सीधे जाता है, यही तो चौधरी चरण सिंह का सपना और विचार था। साथ ही कहा कि अफसर, कर्मचारी भ्रष्ट हो सकता है, लेकिन जिस दिन सर्वोच्च पद पर बैठा हुआ व्यक्ति भ्रष्ट हो जाएगा तो देश गर्त में चला जाएगा। जयंत ने एक कविता के साथ जय जवान जय किसान कहते हुए भाषण खत्म किया।

ये चुनाव दंगा वादी-कर्फ्यू वादी को सही जगह बैठाने का है-योगी
प्रधानमंत्री की चुनावी रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये दंगा वादी, कर्फ्यू वादी आपको बांटकर अपना लाभ साधते रहे हैं। ये चुनाव मात्र चुनाव नहीं, बल्कि इन लोगों को फिर से सही जगह बैठाने का चुनाव है। ये चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच का है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के बाद देश की तस्वीर और तकदीर को बदलकर के हम सबको वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को एक नए भारत का दर्शन कराया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button