भारत के चुनाव को करीब से जानने के लिए विदेशों से आए डेलीगेट्स

भारत से प्रभावित हुए विदेशी डेलीगेशन

भोपाल: भारतीय चुनाव व्यवस्था का अवलोकन और अध्ययन करने के लिये पांच मई को भोपाल आये फिलीपीन्स और श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को निर्वाचन सदन भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मुलाकात की। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने 5 से 7 मई तक निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया के अवलोकन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि महात्मा गांधीजी के देश में लोकतंत्र यहां के लोगों के दिलों में जिंदा है।

भारत में इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 चल रहा है, अब तक देश में तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। भारत के लोकसभा चुनाव को करीब से जानने के लिए विदेशों से कुछ डेलीगेट्स आए, उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों में जा कर वहां चुनाव की स्थिति को समझा।

5 मई को फिलीपीन्स और श्रीलंका के डेलीगेट्स मध्य प्रदेश के भोपाल आए थे। यहां उन्होंने 7 मई को हुए चुनाव और वोटिंग देखी और बरीकी से समझी। इसके बाद उन्होंने बुधवार को भोपाल के निर्वाचन सदन में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मुलाकात की। इस दौरान इन डेलीगेशन ने 5 से 7 मई तक की चुनावी प्रक्रिया के अनुभव को शेयर किया।

भारत से प्रभावित हुए इंटरनेशनल डेलीगेशन
इंटरनेशनल डेलीगेशन ने पदाधिकारी अनुपम राजन के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि महात्मा गांधीजी के देश भारत में लोकतंत्र लोगों के दिलों में जिंदा है। यहां के लोग भारतीय चुनाव को एक त्योहार की तरह मनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले कभी उन्होंने इस तरह का उत्सवपूर्ण चुनाव नहीं देखा है।

यहां हर एक मतदाता लोकतंत्र की मजबूती के लिए पूरी आस्था के साथ वोट डालता है। इस दौरान हम लोगों ने भारत के चुनाव को काफी करीब से देखा, समझा और इससे काफी कुछ सीखा। इस चुनाव प्रणाली से हमें काफी प्रेरणा मिली, हम अपने देश में भी भारतीय निर्वाचन व्यवस्था की व्यवस्थाओं को लागू करने की कोशिश करेंगे।

श्रीलंका डेलीगेशन ने क्या कहा
वहीं श्रीलंका के इलेक्शन लॉ रिफॉर्म्स के कमीशन मेम्बर सुंथारम अरूमैनायाहम ने बताया कि उन्होंने प्रदेश में मतदान के दिन देखा कि चुनाव में हर एक व्यक्ति अपना काम बखूबी तरीके से कर रहा है। साथ ही कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे के काम में दखल नहीं दे रहा था। वोटिंग सेंटर पर हर एक मतदाता धैर्यपूर्वक अपनी बारी के इंतजार रहा था। यहां पर चुनाव की व्यवस्था बहुत ही शानदार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button