यूपी में पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म, 8 सीटों पर 155 ने भरे पर्चे

लखनऊ: लोकसभा के चुनावों का बिगुल बज चुका है. देश के तमाम राजनीतिक दल चुनावों के लिए अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर रहे हैं. आज पहले फेज के चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन है. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. हालांकि, अभी भी कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं हुए हैं, लेकिन आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन-कौन चुनावी मैदान में उतरेगा.
यूपी के रामपुर लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी में घमासान मच गया है. जिला इकाई ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया है. सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. इस बीच आजम खान ने समर्थकों को जेल से चिट्ठी लिखी है. जिला कार्यकारिणी ने कहा है कि आजम खान के आदेश पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है.
बिहार, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की सीटों को लेकर कांग्रेस की चुनाव समिति आज शाम को एक अहम बैठक करने जा रही है. इस बैठक में बिहार, यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की सीटों पर चर्चा की जाएगी. ये बैठक शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय पर होगी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत पार्टी के कई अन्य नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस इन राज्यों की सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर लेगी.