लोकसभा चुनाव 24ः गाजियाबाद में मुस्कुराकर सबको साध गए मोदी, 52 मिनट में तय किया सफर
अबकी बार 400 पार ... मैं हूं मोदी का परिवार...

गाजियाबाद: गाजियाबाद में फूलों से सजे मालीवाड़ा चौक पर सभी की निगाहें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। शाम 5:40 बजे जैसे ही पीएम नरेन्द्र मोदी गाड़ी पर सवार होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह और भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के साथ रोड शो के लिए निकले तो पूरा माहौल मोदीमय हो गया।
जैसे ही प्रधानमंत्री मालीवाड़ा चौक के पास खुली गाड़ी में सवार हुए तो पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी, जय श्रीराम, अबकी बार 400 पार और मैं हूं मोदी का परिवार के नारों से गूंज उठा। लोगों में कई घंटे इंतजार की थकान मोदी की एक झलक पाते ही दूर हो गई और लोगों में जोश भर गया।
महिलाओं और बच्चों में भी रहा मोदी को देखने का उत्साह
राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद यह पहला मौका था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में आए थे। राम मंदिर का तोहफा मिलने से खुश महिलाएं अपने बच्चों के साथ उन्हें देखने रोड शो में पहुंची थीं। मालीवाड़ा चौक पर मोदी को देख करीब 60 साल की एक महिला भावुक होकर रोने लगी। बच्चे भी मोदी की एक झलक पाने के लिए अभिभावकों के साथ रोड शो में पहुंचे थे। अभिभावक अपने कंधों पर बैठाकर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
मोदी ने भी रोड शो में आए लोगों को निराश नहीं किया, अपनी मुस्कुराहट से सबका दिल जीत लिया। रोड शो जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया लोगों का उत्साह भी बढ़ता चला गया। आंबेडकर रोड के दोनों ओर से फूलों की वर्षा पीएम मोदी के ऊपर हो रही थी। वह भी हाथ हिलाकर, सिर झुकाकर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और हाथ में कमल का निशान लेकर मतदाताओं को अपना संदेश बिना कहे दे रहे थे।
बच्चे, बुजुर्ग सब रहे मौजूद
जनता भी उनके इस मौन संदेश को समझ रही थी और अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगा रही थी। आंबेडकर रोड के दोनों तरफ बच्चों, युवाओं के साथ ही महिलाओं और बुर्जुगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी यह बताने के लिए काफी थी कि मोदी का जादू प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों पर चल रहा है।
फूलों की होती रही वर्षा
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा ने आंबेडकर रोड के दोनों तरफ 32 ब्लॉक बनाए थे। हर ब्लॉक पर भाजपा नेता और आमजन हाथ में पुष्प लिए खड़े थे, जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सामने से गुजरते वह नारेबाजी करते हुए पुष्पवर्षा करने लगते। रोड शो के दौरान जैसे ही राम आए हैं और जो राम को लाए हैं गाने की धुन आबंडेकर रोड पर गूंजती है, वैसे ही पूरा माहौल उत्सवमय हो जाता है।