लोकसभा चुनाव 24ः नवरात्र पर ‘शक्ति’ को नमन कर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा

kk: शक्ति और प्रभु राम का घोर अपमान किया', विपक्ष के मेनिफेस्टो को बताया मुस्लिम लीग का घोषणापत्र

पीलीभीत(उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीलीभीत की चुनावी सभा में कांग्रेस और सपा को निशाने पर रखा। तराई की जमीन से सियासी समीकरण साधते हुए दोनों दलों पर सियासी तीर चलाए। नवरात्रि के पहले दिन शहर के ड्रमंड इंटर कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नारी शक्ति को नमन किया। ‘शक्ति’ के अपमान का मुद्दा उठाकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीलीभीत की धरती पर माता यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है। यहां आदि गंगा गोमती का उद्गम स्थल है। आज नवरात्रि के पहले दिन मैं देश को यह भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देश में जिस शक्ति की पूजा हो रही है, उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं, उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात ये कांग्रेस के नेता करते हैं। शक्ति का कोई भी उपासक इनको माफ नहीं करेगा।

मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर के निर्माण से पहले भी नफरत थी और आज भी नफरत है। आपने मंदिर बनने से रोकने के लिए अदालत में जो करना था, कर लिया। मंदिर ना बने इसके लिए आपने लाख कोशिश भी कर ली। लेकिन देश की जनता ने पाई पाई देकर इतना भव्य मंदिर बना दिया। जब आपके सारे गुनाह माफ करके आपको प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मानपूर्वक निमंत्रित किया गया तो आपने निमंत्रण ठुकरा दिया। आपने प्रभु राम का अपमान कर दिया।”

पीएम मोदी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, “मैं समझ नहीं पाता कि उनके मन में इतना जहर क्यों भरा है? उनकी पार्टी से जो लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गए, उनको छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया। क्या ऐसा कभी हिंदुस्तान में हो सकता है कि कोई राम की पूजा करे इसलिए उसे पार्टी से निकाल दो? यह कैसी पार्टी है? यह पाप करने वालों को कभी भूलिएगा नहीं।” उन्होंने कहा, “आज नवरात्रि के पहले दिन, शक्ति पूजा के पहले दिन मैं देश को यह भी याद दिला रहा हूं कि कैसे इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। आज देश भर में जिस शक्ति की पूजा हो रही है उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के आगे हम शीश झुकाते हैं उस शक्ति को उखाड़ फेंकने की बात यह कांग्रेस के नेता कर रहे हैं। शक्ति का कोई भी उपासक इंडी गठबंधन को इस अपमान के लिए माफ नहीं करेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button