लव-जिहाद का आरोनी गिरफ्तार
अंश राजपूत बताने वाला युवक मुस्लिम निकला, पुलिद ने जेल भेजा

एटाः शादियों के सीजन में दूल्हा-दुल्हन जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. एक दुल्हन सगाई से पहले बहुत खुश थी. दूल्हे ने उसे गहने खरीदने के लिए दो लाख का चेक दिया. वह दुकान पर पहुंची और गहने ले आई, लेकिन चेक बाउंस होने पर दुकानदार ने दूल्हे को बुलवा लिया. बातों ही बातों में उससे बोला-गायत्री मंत्र सुनाओ. वह नहीं सुना पाया और उसकी असली पहचान सामने आ गई. दूल्हे का जवाब सुन रिश्ता टूट गया.
यह पूरा मामला कुशीनगर जिले के मिरहची थाना इलाके से सामने आया है. सोशल मीडिया पर खुद को अंश राजपूत बताने वाला युवक नोमान निकला, जिसने हिंदू रीति-रिवाज से एक हिंदू युवती के साथ सगाई रचाई. नोमान ने युवती को प्रेम जाल में फंसाने के लिए लाखों रुपये के बैंक खाते का दावा किया, लेकिन गायत्री मंत्र न सुनाने और चेक बाउंस होने पर उसकी सच्चाई उजागर हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. बता दें कि, युवती एटा की रहने वाली है, जबकि आरोपी कुशीनगर का रहने वाला है.
चेक बाउंस हो गया
मामला तब सामने आया जब नोमान ने युवती के लिए सर्राफा दुकान से गहने खरीदे और भुगतान के लिए दिया गया चेक बाउंस हो गया. दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद नोमान की असलियत सामने आई. जांच में पता चला कि नोमान ने सोशल मीडिया पर हिंदू युवती से दोस्ती की और खुद को हिंदू बताकर उसका विश्वास जीता. सगाई के दौरान हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया गया, लेकिन गायत्री मंत्र सुनाने से इनकार करने पर युवती को शक हुआ.