देश तुगलक और अकबर से नहीं, राम-कृष्ण से चलेगाः नरेश अग्रवाल

हरदोई(यूपी)ः गांधी मैदान में हरदोई विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में अचानक कुछ रिश्तेदार आ जाते हैं कोविड की तरह, इनसे बचकर रहने की जरूरत है।

हरदोई में शहर के गांधी मैदान में शनिवार को हरदोई विधानसभा क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया। उन्होंने विपक्षी दलों पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि यह देश बाबर, तुगलक और अकबर से नहीं चलेगा, बल्कि राम और कृष्ण से चलेगा।

गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष के लोग मोदी हटाओ का नारा दे रहे हैं, लेकिन विपक्षियों को याद रखना चाहिए कि पापियों का अंत करने वाले को कोई नहीं हटा सकता। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुस्लिम भी मौजूद हैं, लेकिन इन सभी को पता होना चाहिए कि पांच पीढ़ी पहले वह क्या थे। पता चलेगा कि हिंदू थे और किसी कारण से परिवर्तित होकर मुस्लिम बन गए। नरेश अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग पांच साल तक हमसे मदद लेते हैं और चुनाव के समय कहते हैं कि हमारे फूफा चुनाव लड़ रहे हैं।

कोई चाचा को प्रत्याशी बताने लगता है तो कोई मौसा को। उन्होंने कहा कि यह चुनावी रिश्तेदार कोविड की तरह आते हैं और नुकसान करके चले जाते हैं। कार्यक्रम को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भी संबोधित किया।

कोई गुंडा बचा हो तो कान में बता जाना, ठीक कर देंगे
सम्मेलन में नरेश अग्रवाल ने कहा कि यूपी में योगी ने और हरदोई में हमने कोई गुंडा नहीं रहने दिया। अगर कोई गुंडा बचा हो तो आकर हमें कान में बता जाना, ठीक कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम चुनाव लड़ने का हर फार्मूला जानते हैं। इसलिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं। जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का… कहते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हम हैं तब तक किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button